विधायक मथुरा ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

0
IMG-20231216-WA0010

विधायक मथुरा ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित 

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा 36 लाख पचास हजार रुपए ऋण का चेक 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शनिवार को रघुनाथपुर पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए 36 लाख पचास हजार रुपए ऋण का चेक सौंपा। साथ ही कई छात्र छात्राओं के बीच साइकिल की राशि एवं जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए शिविर में दर्जनों लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में मुख्य रूप से मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने लोगों को आवश्यक जांच के साथ निशुल्क चिकित्सकीय सलाह व दवाई उपलब्ध कराई। शिविर में विभिन्न विभागों के काउंटर पर लोगों ने अपनी समस्या समाधान के लिए आवेदन जमा किए। पशुपालन विभाग के काउंटर पर गो पालन के लिए सबसे अधिक लोगों द्वारा आवेदन जमा किया गया। इसके अलावा बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन आदि के लिए भी कुछ आवेदन जमा किए गए। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिती सरोज, मुखिया सुचिता मरांडी, प्रदीप बास्की, सुजीत कुमार, राजकुमार, गिरीलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, पवन महतो, शैलेन कुमार, हीरालाल प्रमाणिक, अनीता कुमारी आदि मौजूद थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *