विधायक मथुरा ने पूर्वी टुंडी में किया फैशन टेक्सटाइल का उद्घाटन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के लटानी में सुबल दत्ता के विराट फैशन टैक्सटाइल का उद्घाटन फीता काटकर किया। यहां पर उचित मूल्य पर सभी आयु वर्ग के लिए रेडिमेड वस्त्रों की कई रेंज उपलब्ध हैं। उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि रोजगार के लिए कृषि के अलावा व्यवसाय भी एक अच्छा अवसर है। पूर्वी टुण्डी क्षेत्र धीरे धीरे विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महादेव कुमभ्कार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मंजूर मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, मुखिया मो ऐनुल हक, आजसू प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमार, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, समाजसेवी मनोज मंडल, अजीत मिश्रा, वासुदेव कुमार, हरीपद मरांडी आदि उपस्थित थे।