विधायक मथुरा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

0
IMG-20231216-WA0037

विधायक मथुरा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

सामुदायिक व व्यक्तिगत कार्यो के लिए उपलब्ध कराई वन पट्टा  

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :  प्रखंड के लुकैया पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा की अब हमारी सरकार व्यक्तिगत वन पट्टा अथवा सामुदायिक काम जैसे जाहिर थान निर्माण, बागवानी या शमशान घाट निर्माण हेतु सामुदायिक वन पट्टा देने का काम कर रही है। सभी अंचल कार्यालय में फॉर्म आ गया है। अहर्ता प्राप्त अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत भूमिहीन वन निवासियों को वन पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरे राज्य में अभी उत्सव सा माहौल है। हमारी सरकार जो कार्य योजना आपके लिए बनाती है, उसकी गठरी बनाकर गांव-गांव, पंचायत -पंचायत शिविर लगाने का कार्य किया। आपको ब्लॉक कार्यालय जाने की जरूरत ना पड़े, इसलिए आपके द्वार पर प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों को बैठा दिया गया है। आप अबुआ आवास के अलावे सर्वजन पेंशन, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सृजन योजना के लिए भी आवेदन करें। अतिथियों ने शिविर के कल्याण मंच से जाति प्रमाण पत्र, छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र साइकिल क्रय हेतु चेक का प्रारूप, पौधा, कम्बल, धोती साड़ी के अलावे कई सरकारी परिसम्पतियों का वितरण कराया।

मौके पर मुखिया मनोज मुर्मू, जिप सदस्या दिव्या बास्की, पंचायत समिति सदस्य तारावती देवी, उपमुखिया रेनू चौधरी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, लोलीन बास्की, आजसू नेता विक्रम चौधरी, लालचंद मोहली, रंजीत बाउरी, राजू तुरी, शहजाद अंसारी, बबलू मोहली, अनिल पांडेय के अलावे अंचल एवं प्रखंड कर्मी के अलावे विभिन्न विभागों के कर्मी थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *