विधायक मथुरा और एसएसपी ने बिरहोरों संग मनाया नववर्ष

0
IMG-20250101-WA0281

विधायक मथुरा और एसएसपी ने बिरहोरों संग मनाया नववर्ष

डीजे न्यूज,गोमो, धनबाद: नववर्ष के मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो और एसएसपी एच पी जनार्दन ने बुधवार को आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के गांव चलकरी में बिरहोरों के संग केक काट कर नववर्ष मनाया तथा उनके साथ बैठकर भोजन किया। बिरहोर जनजाति के पुरुष और महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया।

बिरहोर समुदाय को समाज की खुशियों में शामिल करने की पहल

विधायक मथुरा महतो ने कहा कि बिरहोर समुदाय के लोग नववर्ष पर अपने आप को अलग-थलग पाते थे। उन्हें समाज की खुशियों में शामिल करने के लिए उन्होंने बिरहोर गांव में पिकनिक का आयोजन शुरू किया। वहीं, एसएसपी एचपी जनार्दन ने इस पहल की सराहना की।

गर्म वस्त्र और स्कूली बच्चों के बीच किताबों का वितरण

इस अवसर पर बिरहोर तथा अन्य ग्रामीणों के बीच गर्म वस्त्र, स्कूली बच्चों के बीच किताबें, कॉपियां और मिठाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथि

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह, बियाड़ा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार झा, राधेश्याम गोस्वामी, पूर्व उप प्रमुख अतहर नवाज खान, तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक समेत कई अन्य उपस्थित थे।

इस आयोजन ने बिरहोर समुदाय के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को भी नववर्ष की खुशियों में शामिल कर समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भाव और समरसता को बढ़ावा दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *