विधायक ने जाहेर थान की चारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
विधायक ने जाहेर थान की चारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को बारकेतनी और शहरपुरा में आदिवासियों के पवित्र स्थल माने जाने वाले जाहेर थान की चारदीवारी निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य लाभुक समितियों द्वारा किया जाएगा।
संस्कृति और परंपरा का संरक्षण
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जाहेर थान आदिवासी समाज की आस्था और परंपरा का प्रतीक है। चारदीवारी का निर्माण कर इन स्थलों को संरक्षित करना जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति और विरासत को जान सकें।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रफीक अंसारी, प्रदीप बास्की, बलदेव मरांडी, अजीत मिश्रा, अभिराम मुर्मू, राजेश सोरेन, बसंत महतो, जगदीश चौधरी, होपना हेम्ब्रम, संतोलाल मुर्मू और नेपाल मरांडी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लाभुक समितियां करेंगी निर्माण कार्य
चारदीवारी निर्माण कार्य का जिम्मा लाभुक समितियों को सौंपा गया है। इससे न केवल धार्मिक स्थलों का संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
विधायक ने सभी ग्रामीणों से इन स्थलों के संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। यह कदम आदिवासी समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।