विधायक ने पीरटांड़ में किया सड़क का शिलान्यास

0
sadak shllyanyas

डीजेन्यूज डेस्क : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मंडरो पंचायत के दुधनिया में गुरुवार को राज्य सम्पोषित योजना के तहत बनने वाले लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का शिलान्यास गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया गया। बताया गया कि आरईओ रोड दुधनिया से खम्हरबाद तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा था। गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से जर्जर सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली।
इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पीरटांड़ प्रखंड के सुदूर गांवों में विकास की लकीर खींचना प्राथमिकता है। पीरटांड़ के जर्जर सड़कों सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।

मौके पर माननीय विधायक के अलावा युवराज महतो, हीरालाल महतो, हीरालाल मुर्मू, राधेश्याम मदक, बिरजू मरांडी, अंबिका प्रसाद राय, ताज हसन, नीलकंठ महतो, संजय महतो, प्रसादी जी समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता के अलावा गिरिडीह से कोषाध्यक्ष गौरव कुमार अनिल राम, अजय कांत झा, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *