बरवाडीह फाटक से बनियाडीह सड़क का होगा पुननिर्माण व चौड़ीकरण, विधायक ने किया शिलान्यास

0
IMG-20230319-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बरवाडीह फाटक (SH 13 पर) सेंट्रल पिट-बेहरवाटांड़- कबरीबाद-बनियाडीह पथ जिसकी लंबाई लगभग 7.58 किमी है, इसकी पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण होगा। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार की सुबह बनियाडीह मोड़ पर किया गया ।
यह सड़क एक तरह से मिनी बाई पास का काम करेगी । कोयलांचल के लिए यह सड़क तीन वार्ड 33, 34, 35 एवं पंचायत पतरोडीह, पंचायत चुंजका, पंचायत अकदोनी खुर्द, बनियाडीह एवं जोगीटांड को जोड़ती है ।
इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, तेजलाल मंडल, दिलीप मंडल, कमल दास, शोभा यादव, विभूति भूषण, छक्कू साव, चांद राशिद, सुमित कुमार, कामेश्वर यादव, बिरजू मरांडी, अनिल राम, मो. सोनू, मोहन दास, मो तस्लीम , बाबू भाई, नैय्यर जी, दिलीप रजक, नारायण दास, अनवर, सुरेंद्र दास, मेघलाल दास, सरफुद्दीन, रामदेव , बबलू दास, खूबलाल दास, सुनील दास, दिलीप दास, गोपाल शर्मा, अभय सिंह, नरेश कोल्ह, पवन सिंह, मोहन तुरी, बद्री पासवान, विवेक सिन्हा, टिंकू सिंह, सलमान आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *