विधायक ने स्वास्थ्य सहियों के साथ की जनसुनवाई, बीपीएम समेत दो को हटाने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं क्षेत्रों से आए हुए स्वास्थ्य सहियों से प्रखंड कार्यालय के अंदर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सहियों ने कई तरह की विभागीय लापरवाही और विभागीय मनमानी को उजागर किया जिसमें मुख्य रुप से बीपीएम सरिता कुमारी और अमित कुमार दोषी पाए गए। विधायक ने तुरंत उन्हें किसी अन्य जगह स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। उनकी जगह पर किसी काबिल कर्मचारी को बहाल करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया। इस जनसुनवाई में विधायक के अलावा सिविल सर्जन, चिरकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, चिरकी स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी, झामुमो के कई प्रखंड समिति के नेता ,स्वास्थ्य सहिया तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। विधायक के कड़े तेवर देखकर सहियाओं ने सराहना की और लम्बे समय से विभागीय मनमानी की प्रताड़नाओं से निकलने की उम्मीद जताई। विधायक ने इस विभाग की कार्यप्रणाली को एक महीने के अंदर सुधारने का निर्देश सिविल सर्जन
को दिया। आशा है विभाग के अन्य कर्मचारी भी अपनी जिम्मेवारी को समझेंगे।