विधायक ढुलू के भाई व एटक नेता शत्रुघन महतो पहुंचे जोगता, भू धंसान स्थल का लिया जायजा

0
Screenshot_20230815_180515_WhatsApp

विधायक ढुलू के भाई व एटक नेता शत्रुघन महतो पहुंचे जोगता, भू धंसान स्थल का लिया जायजा 

प्रभावितों के रहने के लिए तत्काल व्यवस्था करे प्रबंधन अन्यथा आंदोलन : शत्रुघन 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत जोगता 11 नंबर मोहल्ला में हुए भू धंसान की घटना के बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के भाई व एटक नेता शत्रुघन महतो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भू धंसान स्थल का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनलोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

मोहल्ले वालों ने आए दिन होने वाली घटनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि भू धंसान व गैस रिसाव के बीच जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। हमेशा जानमाल की क्षति पहुंचने का भय मन में समाया रहता है। यहां के वाशिंदे दैनिक मजदूरी कर रोजी रोटी का जुगाड़ करते हैं। प्रबंधन की अनदेखी रवैया का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। विधायक के भाई ने हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है भू धंसान की घटना। उन्होंने सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनुप कुमार राय से मोबाइल पर बात की और प्रभावित परिवारों के रहने के लिए तत्काल व्यवस्था करने को कहा। ऎसा नहीं करने पर कामकाज ठप करने की चेतावनी दी। सुखदेव विद्रोही, सोनू श्रीवास्तव, सीरी भुइयां आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *