डीजीएम एस निदेशक के बयान पर विधायक ढुलू ने उठाई आपत्ति

0
IMG-20240109-WA0027

डीजीएम एस निदेशक के बयान पर विधायक ढुलू ने उठाई आपत्ति 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : डीजीएम एस के निदेशक प्रभात कुमार के द्वारा डीसी रेल लाइन पर दिए ग ए बयान पर विधायक ढुलू महतो ने आपत्ति दर्ज की है। मंगलवार को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित प्लाई महल में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि अगर रेल मार्ग को खतरा है तो सरकार डीजीएमएस को किस बात के लिए रखी है। कहीं खतरा है तो उसे ठीक करना डीजीएम एस का काम है। वैज्ञानिक युग में कोई भी काम असंभव नहीं है। कार्यालय में बैठकर डीसी रेल लाइन को बंद करने की साजिश रची ग ई तो बीसीसीएल एरिया एक से लेकर एरिया बारह तक का चक्का जाम कर देंगे। मौके पर महेश पासवान, भरत शर्मा, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सूर्यदेव मिश्रा, बबलू बनर्जी, प्रकाश राम गुप्ता, कुन्दन सिंह, दिनेश उपाध्याय, बलबीर सिंह, मुकेश झा, सुरेश शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय शंकर चौहान, बबलू बर्मन, अनिल पांडेय, रामकुमार साहु,  चंदन चौहान, निलेश सिंह, राकेश हजारी, प्रदीप गुप्ता, संतोष चौधरी, गौतम गोस्वामी, रवींद्र विजन,  राजेश चौहान, आनंद यादव आदि उपस्थित थे

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *