विधायक मथुरा से मिला मिशन एयरपोर्ट धनबाद का प्रतिनिधिमंडल

0
IMG-20230915-WA0018

विधायक मथुरा से मिला मिशन एयरपोर्ट धनबाद का प्रतिनिधिमंडल

एयरपोर्ट सेवा चालू कराने की उठाई मांग

डीजे न्यूज, धनबाद : मिशन एयरपोर्ट धनबाद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को मांगपत्र सौंपते हुए इसकी आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि धनबाद जिला एयरपोर्ट की सभी मापदंडों को पूरा करता है। यह जन जन की आवाज बन चुकी है। उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि देश की कोयला राजधानी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का मुख्यालय, सेन्ट्रल माइनिंग रिसर्च  इंस्टीट्यूट, सीएफआरआई, कोल माइंस भविष्य निधि का मुख्यालय तथा सिंदरी का खाद कारखाना हर्ल धनबाद में है। विश्व स्तरीय भारतीय खनि विद्यापीठ धनबाद में स्थित है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा सैकड़ों बड़े सीबीएसई स्कूल संचालित है। यहां के डॉक्टर्स, इंजीनियर, टेक्नोक्रेट्स फैकेल्टी तथा हजारों की संख्या में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्रों को कनेक्टिविटी कम होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोषाध्यक्ष सोमनाथ पूर्ति ने कहा धनबाद 26 से 28 लाख घनी आबादी वाला जिला है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या लोग रांची, दुर्गापुर कोलकाता से आना-जाना करते है। एयरपोर्ट की सुविधा नहीं होने के चलते 5 से 6 घंटे का समय व्यर्थ गंवाना पड़ता है। सचिव अनिल जैन ने कहा जैन धर्मावलंबियों का विश्व विख्यात पारसनाथ मंदिर में सैकड़ों कि संख्या में रोजाना श्रद्धालु कठिनाइयों का सामना कर दर्शन करने के लिए आना-जाना करते हैं। एयरपोर्ट की सुविधा मिलने पर तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही रोजगार सृजन होगा, आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी। प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद विधायक मथुरा ने कहा कि उनका समर्थन मिशन एयरपोर्ट के साथ है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुका हूं। राज्य एवं केंद्र सरकार से भी लिखित रूप में मांग करूंगा। यह धनबाद के लिए अति आवश्यक मांग है। रांची या फिर दिल्ली जाने की आवश्यकता पड़ने पर वह साथ चलने को तैयार हैं। प्रतिनिधिमंडल में मिलन सिंह, इमरान मलिक, राकेश कुमार आनंद, पूर्व पार्षद छोटू सिंह, रवि केशरी, सुनील सिंह, अशोक चौधरी आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *