मिशन‌ एयरपोर्ट का प्रतिनिधिमंडल जिप अध्यक्ष से मिला

0
IMG-20230921-WA0004

मिशन‌ एयरपोर्ट का प्रतिनिधिमंडल जिप अध्यक्ष से मिला

डीजे न्यूज, धनबाद  : धनबाद में एयर सेवा चालू करने के मुद्दे को मंजिल तक पहुंचाने के लिए मुहिम चला रहे मिशन एयरपोर्ट का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिप अध्यक्ष शारदा सिंह से जिप कार्यालय धनबाद में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर उठाए ग ए कदमों की जानकारी दिया। थिंक फार बेटर धनबाद की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जिप अध्यक्ष ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि धनबाद को एयरपोर्ट मिलना ही चाहिए। उन्होंने बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कराने की कोशिश करने का भरोसा देते हुए राज्य सरकार के संबंधित विभाग को भेजने की बात कहीं। प्रतिनिधिमंडल में‌ सचिव अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका, अशोक चौधरी, इमरान मलिक, आसिफ इकबाल, चंदन सिंह, रवि केशरी, धीरज रवानी, अंकित केशरी, सुनील सिंह, आलोक चटर्जी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *