नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पूर्वी टुंडी में की तीस वर्षीय युवक की निर्मम हत्या
नाबालिग प्रेमी जोड़े ने पूर्वी टुंडी में की तीस वर्षीय युवक की निर्मम हत्या
प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखना युवक को महंगा पड़ा
पूर्वी टुंडी के घोषालडीह जंगल में मिला संतोष का शव
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी : प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देखना एक युवक को महंगा पड़ गया। प्रेमी जोड़े ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक का शव घोषालडीह गांव के पीछे नया विश्वाडीह के जंगल में झाड़ियों के बीच पाया गया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है। 30 वर्षीय मृतक संतोष महतो उर्फ मजनू घोषालडीह गांव का रहने वाला था। हत्यारोपी प्रेमी जोड़ा नाबालिग है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत संतोष रोजाना की तरह मंगलवार को अपने घर के लगभग पांच सौ मीटर पीछे मवेशियों को चरा रहा था। इसी क्रम में संतोष ने जंगल में प्रेमी जोड़ा को आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमालाप करते हुए देख लिया। इस घटना के बाद प्रेमी जोड़े ने अपने कुकर्मों का पर्दाफाश होने के भय से संतोष को दबोच कर जमीन पर पटकते हुए उसके सिर पर पास में ही पड़े बड़े पत्थर से प्रहार कर दिया। जोरदार तरीके से की ग ई प्रहार से संतोष का सिर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। साथ ही मृतक की आंखें तक बाहर आ गई थी। घटना के दौरान मृतक का चीख सुनकर गांव के ही दो छोटे बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़े। बच्चों ने वहां से भागते हुए प्रेमी जोड़े को देख लिया। दोनों बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी। रोते बिलखते परिजनों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। थानेदार तारीख वसीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के सामने एक चांदी का चेन, कोंडोम बरामद किया। पुलिस ने खून से लथपथ पत्थर को भी जब्त किया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी उक्त दोनों बच्चों ने थानेदार के सामने प्रेमी जोड़े का नाम भी बताया। प्रेमी जोड़ा दसवीं कक्षा में एक साथ पढ़ता है। जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
थानेदार तारीख वसीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।