मंत्री सुदिव्य सोनू ने भोमिया बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
मंत्री सुदिव्य सोनू ने भोमिया बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : नगर विकास मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार को पीरटांड़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मधुबन स्थित भोमिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया गया कि चुनाव से पहले विधायक सुदिव्य कुमार ने यहां मन्नत मांगी थी, जो अब पूरी होने पर वे धन्यवाद अदा करने के लिए पूजा अर्चना करने पहुंचे।
पीरटांड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं, श्वेताम्बर कोठी प्रबंधन, और कर्मचारी संगठनों ने नगर विकास मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत समारोह में श्वेताम्बर के प्रबंधक दीपक बेगानी और संजीव पांडेय के साथ-साथ झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष अम्बिका राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीलकंठ महतो, विद्याभूषण मिश्रा, अमित चंद्रवंशी, राजकुमार तूरी, मनोज श्रीवास्तव, कोकिल महतो, और नंदलाल महतो सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इस दौरान मधुबन के कई स्थानीय निवासियों ने मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात की और अपनी समस्याएं एवं मांगें रखीं। मंत्री ने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।