शहर में साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर दें ध्यान : मंत्री

0
IMG-20240709-WA0011

शहर में साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर दें ध्यान : मंत्री 

गिरिडीह में नगर विकास मंत्री हफीजुल ने कल्पना मुर्मू समेत अन्य विधायकों के साथ की नगर विकास की योजनाओं की समीक्षा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नया परिसदन भवन में मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने नगर विकास व आवास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उनहोंने उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ नगर विकास व आवास विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों को मिले, यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *