सभी पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ें : मंत्री

0
IMG-20241227-WA0194

सभी पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ें : मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने जमुआ प्रखंड में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार, बी.एल वर्मा गिरिडीह पहुंचे। उनका पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया। मंत्री ने जमुआ प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और आकांक्षी जिला गिरिडीह और आकांक्षी प्रखंड जमुआ में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान वर्मा ने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल, पीएम आवास, मनकडीहा फूड प्रोसेसिंग यूनिट और जूट प्रोडक्शन जैसी योजनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं, पेयजल और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं की जांच की और जूट प्रोडक्शन में लगे कामगारों से बातचीत की। मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने दिए दिशा-निर्देश

 

निरीक्षण के बाद, समाहरणालय सभागार में बी.एल वर्मा की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला और प्रखंड के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले में चल रही योजनाओं का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, पीएम आवास और ई विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग, ANC जांच, MTC केंद्रों की जानकारी, SAM/MAM अतिगंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन, PM आवास योजना, पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, आयुष्मान आरोग्यम मंदिर, विद्यालयों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था, हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य करने पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द जोड़ा जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना और माइक्रो इरीगेशन के संबंध में भी उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में विधायक, जमुआ, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *