मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
हिट एंड रन के 14 सहित 20 लाभुकों के बीच किया योजना की राशि का वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग के मंत्री चम्पाई सोरेन ने रविवार को टुंडी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 3 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपया की 13 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही हिट एंड रन के 14 लाभुकों के बीच 15 लाख, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तीन लाभुकों के बीच 28 हजार 500 रुपए तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तीन लाभुकों के बीच एक लाख 50 हजार रुपए की राशि का वितरण किया। मंत्री ने हिट एंड रन एवं आपदा के तहत मृतक के आश्रित सोनी शर्मा को 2 लाख, राजीव कुमार मंडल, सुरेंद्र चौहान, कृष्ण सिंह, सुमिता तंतुबाई, कलावती देवी, तरन्नुम परवीन, कविता कुमारी, सुषमा कुमारी, श्याम पद कुंभकार, संतोष दास, चंपा कुमारी तथा नबीसा खातून को एक-एक लाख रुपया का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता के लिए हेमलाल मरांडी, मोहम्मद इशाक अंसारी तथा झुमरी देवी को 95 – 95 हजार रुपए तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए मोहम्मद तासीर अंसारी, वसीम अकरम व अनवर अंसारी के बीच 50 – 50 हजार रुपए का चेक वितरण किया। इसके अलावा मंत्री ने टुंडी में 3 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपया की लागत से बनने वाले दस धुमकुड़िया भवन तथा तीन जाहिर स्थान घेराबंदी का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि टुंडी से झारखंड आंदोलन के संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। टुंडी की धरती में आंदोलन की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विगत दो साल में इतना काम किया है जो पिछले 17 – 18 साल में नहीं हुए हैं। हर पंचायत एवं गांव में विकास तथा सरकारी योजना पहुंचने लगी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित विभिन्न योजनाओं से झारखंड को संवारने की के लिए तथा सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री की पहल पर अब सभी योग्य लाभुकों को विभिन्न तरह के पेंशन का लाभ मिल रहा है। हर पंचायत में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें छात्रों को निजी स्कूल से अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। मंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर15 नवंबर को मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना की शुरुआत की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी, पेंशनधारी, झारखंड आंदोलनकारी को अब गांव से शहर की ओर जाने के लिए पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इस योजना से वे निःशुल्क सफर कर सकेंगे। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि विभिन्न तरह की चुनौतियों के बाद भी राज्य में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है। सभी योजनाएं धरातल पर उतर रही है। सरकार द्वारा किया गया काम लोगों को नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टुंडी का उत्थान होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया। इसके बाद मंत्री, टुंडी विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त को पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समापन बेला में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंच संचालन घनश्याम दुबे कर रहे थे। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिला परिषद सदस्य मीना हेंब्रम, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी रवि कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम आदि उपस्थित थे। शैलेश रंजन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।