मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिक्षकों की मांगों को सुलझाने का शिक्षा सचिव को दिया निर्देश
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी कार्यक्रम के
तहत जमशेदपुर के शिक्षक मंगलवार को
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले और अपनी 4 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
मंत्री ने सारी बातों को सुनने के बाद तत्काल वहीं से शिक्षा सचिव के रवि कुमार को फोन लगाया और स्पीकर ऑन कर सभी के सामने बात की। मंत्री ने सभी चारों बिंदुओं पर शिक्षा सचिव से बात कर शीघ्र समस्या समाधान का निर्देश दिया। शिक्षा सचिव ने एमएसीपी के मामले को देखने की बात कही। अत्यधिक विभागीय एवं गैर शैक्षणिक कार्य के संबंध में शिक्षा सचिव ने कहा कि कौन-कौन से गैर शैक्षणिक हैं जिस पर संघ को आपत्ति है वे विस्तार से बताएं। साथ ही कहा कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया गया है। इस पर संघ ने कहा कि यह सच नहीं है।
अंतर जिला स्थानांतरण की जटिल प्रक्रिया के संबंध में शिक्षा सचिव ने कहा कि इस पर वे संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करेंगे। वेतन विसंगति से संबंधित मांग पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिक्षा सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि संघ के चारों बिंदुओं पर वार्ता हेतु संघ के प्रतिनिधि मंडल को वे भेज रहे हैं। उस सारे बिंदुओं पर वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान करें।