मंत्री बेबी देवी ने डुमरी उप चुनाव के पूर्व कांको मठ में बाबा वीरेंद्र मोहन झा से लिया आशीर्वाद
मंत्री बेबी देवी ने डुमरी उप चुनाव के पूर्व कांको मठ में बाबा वीरेंद्र मोहन झा से लिया आशीर्वाद
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन के बाद खाली पड़े डुमरी विधानसभा में चुनावी डुगडुगी बज चुकी है। इस सीट के लिए 5 सितंबर को उपचुनाव होना है। राज्य सरकार ने जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद से सुशोभित किया है। डुमरी सीट से बेबी देवी महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा की संभावित प्रत्याशी भी हैं। आज गुरुवार दस अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ ही निवर्तमान मंत्री बेबी कतरास के कांको मठ पहुंची। वह पंडित वीरेंद्र मोहन झा से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनका यहां अक्सर आना लगा रहता है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार डुमरी उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच तथा 21 अगस्त तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। पांच सितंबर को मतदान तथा आठ सितंबर को चुनाव का नतीजा आएगा।