न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेडिट ले गईं मंत्री अन्नपूर्णा
न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेडिट ले गईं मंत्री अन्नपूर्णा
गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा विधायक केदार हाजरा, झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुस्मिता, गिरिडीह : न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से खुलकर कोडरमा होते हुए रांची जाने वाली नई ट्रेन न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का मंगलवार को न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में भव्य उद्घाटन हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व कोडरमा की भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही इस नई ट्रेन को चालू कराने का सारा क्रेडिट भी अन्नपूर्णा देवी ले गईं। गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू व सरफराज अहमद भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। सभी जनता में यह संदेश देने की कोशिश करते रहे कि इस ट्रेन की सौगात दिलाने में उनकी भी भूमिका रही। बहरहाल, 2024 के चुनाव में इस ट्रेन का क्रेडिट लेने की कोशिश राजनीतिक पार्टियां करेगी।
इधर मंत्री अन्नपूर्णा, विधायक केदार हाजरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई भाजपा नेताओं ने उद्घाटन के बाद इस ट्रेन से यात्रा भी की। गिरिडीह से कोडरमा तक यह ट्रेन जहां भी रुकी, भाजपाइयों ने आम लोगों के साथ स्वागत की। गिरिडीह जिला
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला पहले ही इस ट्रेन का क्रेडिट मंत्री अन्नपूर्णा देवी को दे चुके हैं। चैंबर इसके लिए मंत्री अन्नपूर्णा का अभिनंदन कर चुका है।