न्यू गिरिडीह रांची ट्रेन का मंगलवार को मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी उद्घाटन

0
Screenshot_20230302-184348_Google

न्यू गिरिडीह रांची ट्रेन का मंगलवार को मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी उद्घाटन

गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने उद्घाटन समारोह में पहुंचने की लोगों से की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सतत अनुरोध एवं कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से न्यू गिरिडीह से रांची के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ 12 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से होगा। सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी इस नई ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगी।

एक नई ट्रेन के खुलने के अन्य ट्रेनों के भी न्यू गिरिडीह से गुजरने के आसार काफी बढ़ गए हैं, जिससे समस्त गिरिडीह और कोडरमा की जनता में काफी उत्साह है।

गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गिरिडीह के सभी चैंबर सदस्यों और आम नागरिकों से अनुरोध करता है कि अधिक से अधिक संख्या में मंगलवार दिनांक 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचे और इस नई ट्रेन के चालू होने के पल के साक्षी बनें तथा मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी धन्यवाद ज्ञापन करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *