खनन विभाग की टीम ने अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त किया
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोयले की तस्करी पर रोक लगाने के कड़े निर्देश के बाद खनन विभाग एक्शन में हैं। बुधवार की रात में खनन विभाग के अधिकारियों ने धनबाद कतरास मुख्य मार्ग के एकडा चालीस धौडा के समीप कोयले से लदा दो ट्रक को जब्त किया। कोयले की सही कागजात नहीं दिखाए जाने पर दोनों ट्रक व दोनों ट्रकों के चालकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारी के आवेदन पर चालक मो रहीम व मनोज कुमार साव तथा ट्रक मालिकों के खिलाफ कांड अंकित कर लिया। दोनों चालकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। खनन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में खलबली मच गई है। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व ने विभाग के अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई की। दोनों ट्रक झरिया में कोयला लोड ले कर राजगंज की ओर जा रहा था। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि
खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा दोनों ट्रकों और ट्रक चालकों को थाने को सौंपा गया है ।खनन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर दोनों ट्रक के मालिकों और चालकों के खिलाफ कांड अंकित किया गया है। चालकों द्वारा कोयले का वैध चालान नहीं दिखाया गया था ।