गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ में मौत
गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ में मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना अंतर्गत परमानीडीह निवासी व प्रवासी मजदूर 35 वर्षीय रज्जाक अंसारी की गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है। रज्जाक छत्तीसगढ में टाइल्स-मार्बल लगाने का काम करता था। वह गुरुवार सुबह को अपने बाइक से बाजार जा रहा था। तभी खड़ी वाहन टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक रज्जाक अंसारी अपने पीछे पत्नी रेहाना खातून, गुलाबशा खातून(12),साकिब अंसारी(08) और छः साल की जुडवा बेटी पकीजा खातून साहीन खातून को छोड़ गया।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने गहरी संवेदना प्रगट की। उन्होंने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।