राजधनवार में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत 

0
IMG-20240630-WA0016

राजधनवार में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : कोडरमा-न्यू गिरिडीह रेल लाइन पर धनवार के नावाडीह स्थित ओवरब्रिज के निकट बुधवार शाम को लोकल ट्रेन से कटकर अधेड उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 55 वर्षीय सुरेश ठाकुर के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर धनवार पुलिस शव को रेलवे ट्रेक से उठा कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार सुरेश प्रतिदिन की तरह शाम को रेलवे लाइन के बगल पशु चरा रहा था। वह रेलवे पटरी पर कैसे पहुंचा लोग असमंजस में हैं। ग्रामीणों की माने तो वह सतर्कता बरतने वालों में था। रेलवे ट्रेक से भी दूर रहता था। पटरी पार करने पर दोनों तरफ देख लिया करता था कि कहीं गाड़ी तो नही आ रही है। इधर घटना के बाद उसकी पत्नी, बेटी के अलावे अन्य परिजन रो रो कर बेहाल हैं। सुरेश ठाकुर की तीन बेटियां हैं जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटियां अभी नाबालिग हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *