पीएम के आह्वान पर महानगर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
IMG-20231001-WA0018

पीएम के आह्वान पर महानगर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान  

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे धनबाद जिला महानगर के सभी 17 मंडलों में रविवार को मनाया गया।

सुबह 10 बजे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत धनबाद सदर भाजपा ने मानस मंदिर जगजीवन नगर के पास सफाई अभियान चलाया।

इस अवसर पर धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी विचार एवं कुशल नेतृत्‍व में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान ने आम जन मानस के हृदय में स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व जागरुकता उत्पन्न की है। स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत की यह यात्रा अविराम जारी है। हमें इस मिशन को और भी सफल बनाना है। कहा कि आइये, एक बार फिर प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सब मिलकर अपने देश को और भी स्‍वच्‍छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें एवं आज 1 घंटे के लिए साथ मिलकर श्रमदान करें और स्वच्छ भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान दें।

पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता है राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रथम सेवा, इसी सोच के साथ भारतीय जनता के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान कार्यक्रम कर रहे हैं।

हमारा देश हो स्वच्छ, यही हो प्रत्येक भारतवासी का लक्ष्य। सभी से आग्रह है, आप भी इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग दें।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक मुहिम बना दिया है जिसका गुणगान आज पूरा विश्व कर रहा है।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला उपाध्यक्ष तथा धनबाद सदर के प्रभारी मानस प्रसून, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, जिला मंत्री कन्हैया पांडे, मिल्टन पार्थसारथी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता प्रसाद, मदन तिवारी, उमेश सिंह, राजाराम दत्ता, सत्येंद्र मिश्रा, विजय रजक, शुभेंदु भट्टाचार्य, दीपक सिंह, संतोष सिंह, लक्ष्मण मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग बारिश के बावजूद इस अभियान में शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *