सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चला मेरी माटी, मेरा देश अभियान
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चला मेरी माटी, मेरा देश अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया गया। इसके तहत सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों के आंगन की मिट्टी को लाकर एक घड़े में एकत्रित किया। इस कार्यक्रम में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डायरेक्टर सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने अपने घर के आंगन की मिट्टी को लाकर घड़े में डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह अभियान भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का नारा मिट्टी को नमन वीरों को वंदन है। यह अभियान भारत सरकार की एक पहल है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी में गुमनाम हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। इस अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ओमप्रकाश राय, प्रो. कौशल राज, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो.धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार और सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने घर के आंगन की मिट्टी को लाकर घड़े में डाला और इस अभियान को सफल बनाया।