मेंडेज कर्मी ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर की जान देने की कोशिश
एक साल से विभाग से भुगतान नहीं मिलने से है परेशान
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पैसे की तंगी से बिजली विभाग में डेली मेंडेज कर्मी के रूप में कार्य करने वाला मोटू चौडे आत्महत्या करने के लिए थलवाडीह गांव के पास एक ट्रांसफार्मर में चढ़ा। हालांकि इस दौरान विद्युतापूर्ति सेवा बंद थी जिस कारण आस-पास के लोगों की मदद से उसे ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया और उसकी जान बच गई। घटना की सूचना पूर्वी टुण्डी थाने में दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने उक्त कर्मी को हिरासत में ले थाने ले गई। मोटू चौडे का कहना है कि उसे पिछले एक वर्षों से विभाग से भुगतान नहीं मिला है।
हालांकि इस मामले में बिजली विभाग के जेई का कहना है कि मोटू चौडे द्वारा शराब के नशे में धूत रहने के कारण उसे एक वर्ष पूर्व ही डेली मेंडेज कर्मी से हटा दिया गया है।
इधर इस घटना के कारण क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक विद्युतापूर्ति सेवा ठप रही।