सभी प्रखंड मुख्यालयों में 23 को लगेगा मेगा केसीसी कैंप

0
IMG-20220621-WA0176

डीजे न्यूज, धनबाद :
छुटे हुए पीएम किसान योजना के लाभुकों व बिरसा किसानों को केसीसी से अच्छादित करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखंड के सुदूरवर्ती बैंक ब्रांचों में 23 जून को मेगा केसीसी कैंप लगाया जाएगा।
मेगा कैंप में प्राप्त आवेदनों में त्रुटि होने पर उसका वहीं सुधार कर लिया जाएगा। 23 जून को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक केसीसी के लिए छुटे हुए कृषक आवेदन दे सकते है। आवेदन प्राप्त करने के बाद एक पखवाड़े के अंदर संबंधित बैंक आवेदन को निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
केसीसी कैंप में आने वाले आवेदक को पुर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन फार्म, आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता का विवरण (पासबुक की छाया प्रति), पैन कार्ड (यदि उपलब्ध है), मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, मुखिया से सत्यापित जमीन की रसीद एवं वंशावली, जिस जमीन पर खेती की जाती है उस जमीन का रकवा का स्वघोषणा पत्र। स्वघोषणा पत्र जनसेवक या मुखिया या राजस्व कर्मचारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित होना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *