प्रेमी संग मिल सुपारी किलर से कराई पति की हत्या

0

प्रेमी संग मिल सुपारी किलर से कराई पति की हत्या

महुदा की ममता, प्रेमी देव प्रमाणिक समेत पांच गए जेल

 

डीजे न्यूज, धनबाद : 

23 जनवरी को महुदा थाना क्षेत्रान्तर्गत अधारी बस्ती के समीप झाडीनुमा स्थान में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। महुदा पुलिस ने शव की शिनाख्त मोहन नापित के रूप में की थी। वह महुदा के अंधारी बस्ती का रहने वाला था।

मृतक की पत्नी ममता देवी की लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध महुदा थाना काड सं0-06/2024 दर्ज किया गया था । उक्त सबंध में अनुसंधान के क्रम में मृतक के द्वारा प्रयुक्त मोबाईल न० के सीडीआर के अंतिम कॉल डिटेल के आधार पर नागदा निवासी लखीराम प्रमाणिक के 24 वर्षीय पुत्र देव प्रमाणिक को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्या का राज खुल गया।

देव प्रमाणिक ने बताया कि मृतक मोहन नापित की पत्नी (कांड के वादिनी) ममता के साथ उसका अनैतिक संबंध था। उसका पति (मृतक) इन दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। साथ ही ममता के साथ उसका पति (मृतक ) काफी मार-पीट करता था। इसलिए उसको रास्ते से हटाना जरूरी समझा। इसी उद्देश्य से दोनों की सहमति से हत्या की योजना बनाई गई। देव प्रमाणिक के द्वारा सुपारी किलर (1) निखिल माझी उम्र-23 वर्ष पे०-स्व० चरण माझी (2) सुमन्त प्रमाणिक उम्र 20 वर्ष पे०-मानीक प्रमाणिक दोनों सा०-कोटलोई, थाना- तामनाल (3) विष्णु प्रमाणिक उम्र-21 वर्ष पे०-निताई प्रमाणिक सा०-रामडीह थाना पुरुलिया सभी जिला- पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से संपर्क कर 80,000 हजार रुपया पर सौदा हुआ। अग्रिम स्वरुप 60,000 हजार रुपया दिया जिसमें से कुछ फोन पे के माध्यम से तथा नगदी भुगतान किया गया। इसके बाद 22 जनवरी को योजना के अनुसार हत्या की तिथि तय की गई। उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार संध्या करीब 06:00-06:30 बजे सभी काण्ड्रा पंचायत अंतर्गत ग्राम-दास टोला के समीप खेत में मदिरापान करने कराने के उपरांत निखील मांझी जिसके हाथ में मीट काटने का चापड तथा चाकू था निकाला तथा शराब पी रहे मोहन नापित को पीछे से चापड़ द्वारा सिर एवं चेहरा पर बार-बार जोरदार प्रहार किया गया जिससे मोहन नापित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाद में निखील मांझी के द्वारा चाकू अपने पास से निकाल कर विष्णु प्रमाणिक को दिया उसके द्वारा भी मृतक मोहन नापित के चेहरा एवं कमर पर प्रहार किया।

उसके बाद चारों घटनास्थल से घटना को अंजाम देने के पश्चात प्रयुक्त चापड़ एवं चाकू के साथ चास के रास्ता होते हुए पुरुलिया के लिए निकल पड़े। रास्ते में पुपुनकी स्थित मुख्य सड़क में रेलवे ओवर ब्रिज के पास झाडी में लोहे का चापड़ एवं चाकू को फेक दिया और पुरुलिया स्थित अपने-अपने घर चला गया। इधर देव प्रमाणिक अपने नागदा स्थित घर चला गया।

गिरफ्तार

अप्राथमिकी अभियुक्त के नाम पता (1) निखिल मांझी उम्र 23 वर्ष पे०-स्व० चरण मांझी (2) सुमन्त प्रमाणिक उम्र 20 वर्ष पे०- मानीक प्रमाणिक दोनों सा०-कोटलोई, थाना- तामनाल (3) विष्णु प्रमाणिक उम्र-21 वर्ष पे०-निताई प्रमाणिक सा०-रामडीह थाना – पुरुलिया सभी जिला- पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) एवं (4) देव प्रमाणिक उम्र-24 वर्ष पे०-लखीराम प्रमाणिक सा०-नागदा बस्ती थाना- महुदा, जिला-धनबाद (5) ममता देवी उर्फ बेबी उम्र-30 वर्ष पति-मोहन नापित सा०-अंधारी बस्ती (मोदीडीह) थाना-महुदा जिला- धनबाद।

बरामदगी/जप्त समान का विवरणीः 1. लोहे का चापड़ -01

 

2. लोहे का चाकू- 01

 

3. मोबाईल 04 पीस

 

इस काण्ड़ के उद्दभेदन करने में शामिल पदाधिकारी की सूची

1. पुलिस निरीक्षक, अलविनुस इन्वार महुदा अंचल

 

2. थाना प्रभारी महुदा थाना पु० अ०नि० योगेश कुमार महतो

 

3. पु० अ०नि० शिव कुमार (अनुसंधान कर्ता)

4. स०अ०नि० महेन्द्र राम (5) आ0-976 नारायण चन्द्र महथा (6) आ0-157 सुकुलदेव उराँव (7) आ0-1823 बबलु कुनार रवानी (8) आ0-942 संजय कुमार सिंह(09) आ0-1327 रमीज राजा, (10) चा० SDPO सैट टीमः- (11) हव0 जयनाथ मुण्ड़ा (12) हव0 मनोज बाड़ा, (13) कुमार महतो । आ0-2464 सुबीर मुखर्जी 0-651-मुकेश गुप्ता (14) आ0-446 दीपक

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *