सिकदारडीह में मदरसा और मस्जिद निर्माण को लेकर बैठक
सिकदारडीह में मदरसा और मस्जिद निर्माण को लेकर बैठक
आर्थिक सहयोग पर बनी सहमति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिकदारडीह में मदरसा और मस्जिद के निर्माण को लेकर रविवार को मुस्लिम समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य निर्माण कार्य को तेज करना और आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना था।
भूमिदाताओं को किया गया सम्मानित
बैठक के दौरान उन गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस धार्मिक परियोजना के लिए अपनी भूमि उपलब्ध कराई। इसके साथ ही मस्जिद, मजार और चहारदीवारी के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
सामर्थ्यवानों से आर्थिक सहयोग की अपील
बैठक में समुदाय के सामर्थ्यवान लोगों से अपील की गई कि वे इस नेक कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करें। यह सहमति बनी कि समुदाय का हर सदस्य इस परियोजना में योगदान देकर इसे शीघ्र पूरा करने में मदद करेगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर सिकदारडीह मुखिया पति मेहताब मिर्जा उर्फ डबलू, चांद अहमद, अली आर्ट ओनर, जाकिर हुसैन, केंद्र खान, नशीम शेख, मोईन मिर्जा, और मिस्टर रजा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में समुदाय के सदस्यों ने एकजुट होकर इस परियोजना को सफल बनाने का संकल्प लिया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।