जनगणना के लिए मकान सूचीकरण को लेकर बैठक आयोजित

0

डीजेन्यूज डेस्क : जनगणना 2011 में किए गए मकान सूचीकरण को सत्यापित कर त्रुटियों को दूर करनेए प्रखंड एवं गांव की लोकेशन के सत्यापन व विवाह निबंधन की प्रगति की समीक्षा के लिए आज डीपीओ सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री महेश भगत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि कोविड.19 के कारण जनगणना का कार्य स्थगित है। वहीं उप निदेशकए जनगणना कार्य निदेशालयए झारखंड रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में जनगणना 2011 में किए गए मकान सूचीकरण व अन्य जानकारियों को सत्यापित करना है।

इसके लिए आज बैठक कर सभी प्रखंड के कनीय सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को निर्वाचन कार्य की भांति जनगणना 2021 का कार्य श्जीरो एरर एवं जीरो टॉलरेंसश् के सिद्धांत के अनुरूप करने का निर्देश दिया है। सभी को फील्ड में जाकर प्रखंड के मानचित्रो के सत्यापन तथा त्रुटियों के निराकरण के लिए कहा गया है।

बैठक के दौरान सभी को विवाह निबंधन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड देकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ.साथ 31 जनवरी 2022 तक प्रखंडों में किए गए विवाह निबंधन का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में डीपीओ सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री महेश भगत, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री परशुराम सिंह तथा सभी प्रखंड के कनीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *