जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक सेवा संपुष्टि, पदस्थापन एवं स्थानांतरण को दी गई स्वीकृति
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक सेवा संपुष्टि, पदस्थापन एवं स्थानांतरण को दी गई स्वीकृति
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह डीसी माधवी मिश्रा ने की। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के 64 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक जिनकी सेवा 2 वर्ष संतोषजनक पूर्ण हो गया है, वैसे शिक्षकों का सेवा संतुष्टि समिति द्वारा किया गया। वही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों का स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर पदस्थापना हेतु 6 शिक्षक-शिक्षिका का पदस्थापन किया गया। इसके अलावा दो अलग-अलग मामलों में भी समिति द्वारा पदस्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। समिति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार झा, डीएवी उच्च विद्यालय झरिया धनबाद को प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति दी गई। वही प्रयोगशाला सहायक/ स्नातक प्रशिक्षित 4 शिक्षकों के त्यागपत्र की स्वीकृति पर विचार करते हुए समिति द्वारा निर्णय लिया गया की अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर सभी की सेवा त्याग की स्वीकृति दी जा सकती है। इसके अलावा समिति द्वारा स्वीकृत पद के विरुद्ध अतिरिक्त पदस्थापित 06 शिक्षकों के सामंजन का निर्णय लिया गया। साथ ही एसएसएलएनटी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 उच्च विद्यालय धनबाद की शिक्षिका मौसमी विश्वास एवं लिपिक सतीश कुमार सिंह का अन्यत्र विद्यालय में स्थानांतरण के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आयुष कुमार, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षक स्थापना समिति के सभी पदाधिकारी और संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।