वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए राजनीतिक पार्टियां के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

0
IMG-20220802-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद :
वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने सभी राजनीतिक पार्टियां के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 23 के अनुसार मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र 6 के साथ आधार कार्ड का डाटा (आधार कार्ड की स्वअभीप्रमाणित प्रति) संलग्न करना आवश्यक होगा। साथ ही बताया गया कि जो मतदाता पूर्व से मतदाता सूची में निबंधित है उनसे आधार कार्ड का डाटा प्राप्त कर लिंकिंग करते हुए उसे सत्यापित करना है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कमार पांडेय ने बताया कि मतदाता को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी किया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता से आधार कार्ड संबंधी विवरण प्रपत्र 68 में प्राप्त करेंगे। इसके बाद गरुड़ ऐप के माध्यम से बीएलओ मतदाता को ऑथेंटिकेट करेंगे। यह कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना है।
यदि आधार कार्ड की छाया प्रति उपलब्ध नहीं है तो मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालान अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय /राज्य सरकार /पीएसयू /पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारी को जारी छायाप्रति के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्य /विधान सभा सदस्य /विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी विशिष्ट पहचान परिचय पत्र (यूडीआईडी) द्वारा लिंकेज कर मतदाता को सत्यापित किया जाएगा।
मतदाता स्वयं भी nvsp.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से लिंक करते हुए सत्यापित कर सकते हैं। इसके लिए ऐप पर प्रपत्र 6 बी ऑनलाइन भरेंगे एवं आधार कार्ड का प्रयोग करने पर ओटीपी प्राप्त होगा एवं उसे सत्यापित करेंगे।
साथ ही मतदाता सूची की तैयारी 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को अर्हता तिथि मानकर करने का निर्देश है। इस वर्ष 1 अक्टूबर 2022 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए दवा प्रपत्र 6 में प्राप्त किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *