39 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया मिजिल्स रूबेला का टीका

0
IMG-20230426-WA0021

डीजे न्यूज, धनबाद  : मिजिल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 15 वें दिन जिले के 39298 बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 318521 बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 43181 बच्चों को टीका लगाना था, जिसमें कुल 39298 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मिजिल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।

आज गोविंदपुर में 3864, टुंडी 3378, बाघमारा 6307, तोपचांची 2366, धनबाद सदर 9638, झरिया 5350, निरसा 5445 व बलियापुर प्रखंड में 2950 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *