मिजिल्स रूबेला अभियान 12 से, 11 को डीसी के नेतृत्व में निकलेगी रैली

0
IMG-20230408-WA0038

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने बताया कि मिजिल्स रुबेला के सफल क्रियान्वयन को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। साथी ही साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से व्यापक तौर पर विभिन्न प्लेटफार्म, पोस्टर, फ्लेक्स तथा बैठकों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है। आगामी 12 अप्रैल को अगले एक माह तक मिजिल्स रुबेला अभियान मनाया जाना है जिसमें 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया जाना है। इसके सफल क्रियान्वयन तथा प्रचार प्रसार को लेकर 11 अप्रैल को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में सुबह साढ़े सात बजे से रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 1500 से 2000 बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है। रैली झंडा मैदान से ट्रेंड्स मॉल होते हुए रीतलाल वर्मा चौक से मकतपुर चौक और कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक से झंडा मैदान तक जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *