गोविंदपुर में मायुमं का निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 26 से
डीजे न्यूज,
गोविंदपुर, धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच की गोविंदपुर शाखा और गोविंदपुर उन्नति शाखा के तत्वावधान में आगामी 26 जून से 29 जून तक निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर जीटी रोड स्थित सेठ हरदेवराम स्मृति भवन में होगा। आयोजकों ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के “मूव इंडिया” अभियान के तहत होने वाले इस शिविर से बिना किसी जाति, भाषा, संप्रदाय, क्षेत्र के भेदभाव के सभी उम्र के लोग लाभ ले सकते हैं।
सिल्लीगुड़ी से आएगी टीम :
कृत्रिम अंग (कृत्रिम हाँथ, पैर और कैलिपर्स) के निर्माण हेतु सिल्लीगुड़ी से 6 सदस्यों की टीम 25 जून को देर रात गोविंदपुर पहुँच जायेगी। आयोजन स्थल पर ही लाभुकों की जांच और नापी का कार्य किया जाएगा और दूसरे दिन कृत्रिम अंगों का निर्माण होगा।
पंजीकरण स्थल बनाये गए हैं :
शिविर से लाभ लेने वालों की सुविधा हेतु गोविंदपुर में दो पंजीकरण स्थल बनाये गए है। बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर्स, एचडीएफसी बैंक के ऊपर मेन रोड, गोविंदपुर और आयोजन स्थल के बाहर सौरभ बजाज के प्रतिष्ठान में पंजीकरण करवाया जा सकता है. शिविर में आने वाले दिव्यांग बंधुओं को आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक छाया प्रति लानी होगी। दिव्यांगों को आने जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी और आयोजक की ओर से किसी भी प्रकार का कोई मानदेय इस सम्बन्ध में नहीं दिया जाएगा। पंजीकृत लोगों को 26 जून को सुबह 10 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा। इस शिविर से 150 लोगों को कृत्रिम अंग देने का लक्ष्य है, जबकि अभी तक 45 पंजीकरण प्राप्त हो चुका है।
इनसे भी संपर्क कर सकते हैं :
शिविर हेतु विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर
9835191288, 9430336622, 9572887686,
9113319674
7739366997 पर भी संपर्क किया जा सकता है।