राजगंज इंटर कॉलेज में कदाचार मुक्त हो रही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 

0
IMG20230322100331

डीजे न्यूज, धनबाद : राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज धनबाद में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है।

इस बाबत प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है जिसमें अपग्रेडेड हाई स्कूल बिराजपुर और जीएनएम कतरासगढ़ के 293 बच्चे शामिल हो रहे हैं ।

वहीं द्वितीय पाली में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कतरास कॉलेज कतरास के 450 बच्चे शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसमें फ्लाइंग मजिस्ट्रेट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा सुनील कुमार प्रजापति , इंटर परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट सावना मिंज, स्टैटिक मजिस्ट्रेट कुमारी शिखा एवं राजगंज थाना के अधिकारी शामिल हैं।

परीक्षा नियंत्रक संदीप कुमार कुशवाहा और ए सी एस संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संचालित हो रही परीक्षा में शिक्षक नंदू प्रसाद महतो, मिनीता प्रसाद, संजीव कुमार गुप्ता ,आरती महतो, स्मिता कुमारी, शबनम परवीन, मोहम्मद इनामुद्दीन, कमलेश कुमार तिवारी, सोमनाथ केशरी ,सुनीता टोप्पो, संजय कुमार, शकुंतला कुमारी, स्वाति रॉय ,संजीत कुमार महतो ,राजेंद्र कुमार, रामचंद्र दास, मो रफी अहमद ,सुरेंद्र प्रसाद तूरी, भरत बेसरा, राजेंद्र प्रसाद रवानी ,फुलमनी खलको, राजू मल्लिक, मनपूरन महतो एवं शिक्षकेतर कर्मियों में सहदेव महतो,भुनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, राजेश मल्लाह, संजय कुमार, नंदकिशोर महतो, दुर्योधन महतो, मीठे थापा, डिंपी कुमारी, नमिता कुमारी, आदि का व्यापक सहयोग मिल रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *