सहियों की मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे : मथुरा

0
IMG-20230209-WA0007

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
सीएचसी टुंडी में स्वास्थ्य सहिया बहनों का प्रखंड अध्यक्ष करमी देवी के नेतृत्व में गुरुवार को लगातार 17 वें दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना कार्यक्रम में गुरुवार को टुंडी विधायक सह सचेतक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे और स्वास्थ्य सहिया बहनों की मांग को जायज बताते हुए सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक महतो ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया बहनों की मांग को सरकार के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से रखकर मेरे द्वारा भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य सहिया बहनों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो को ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, टुंडी पंचायत की मुखिया रेखा देवी, बबलू सिंह, अध्यक्ष लोलिन बास्की समेत कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ों स्वास्थ्य सहिया बहन उपस्थित थीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *