कतरासगढ रेलवे इंस्टीट्यूट का जीणोद्धार व छाताकुल्ही में अंडरपास बनेगा : मथुरा

0
IMG-20220907-WA0016

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन व ठहराव हो और स्टेशन के जीणोद्धार के लिए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो गंभीर हैं। कतरासगढ स्टेशन के सौन्दर्यीकारण के लिए विधायक महतो पहले भी कई बार पत्राचार कर चुके हैं। इस मामले में धनबाद डीआरएम आशीष बंसल ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो को पत्राचार का जवाब देते हुए कहा कि कतरासगढ स्टेशन का सौन्दर्यीकारण के एक कड़ी में कतरासगढ रेलवे इंस्टीट्यूट के जीणोद्धार वर्ष 2023-24 में कार्य प्रस्तावित किया जायेगा। जिसे समय से पूरा कर लिया जायेगा।। इसके अलावे विधायक मथुरा महतो ने धनबाद रेल को एक और पत्र दिये थे। जिसका जवाब देते हुए डीआरएम बंसल ने
कहा है कि छाताकुल्ही में पीसीसी रोड (मार्ग) को छोड़कर घेराबंदी करने को कहा था। जिसका जवाब देते हुए डीआरएम ने कहा कि धनबाद-कोलकाता रेल मार्ग में ट्रेन 160 किमी की गति से चलती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल लाईन किनारे बाउंड्री वाॅल किया गया है। जनता के आवागमन के लिए छाताकुल्ही में एक अंडरपास का निर्माण कार्य प्रगति में है। इधर विधायक महतो ने कहां कि डीसी लाईन के बंद ट्रेनों के पुनः परिचालन के लिए रेलवे को लगातार पत्राचार कर रहे है। रेलवे भरोसा दिलाया है कि डीसी लाईन पर बंद ट्रेनों का परिचालन व ठहराव जल्द होगा। इसी तरह धनबाद गोमो रेल मार्ग के तेतुलमारी, निचितपुर, मतारी स्टेशन में यात्री सुविधा के लिए भी पत्राचार कर चुके हैं। मौके पर बाबूनाथ महतो, बसंत महतो, सुमित महतो, प्रदीप रजक, रामेश्वर महतो, मंटू महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *