राज्य सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ : मथुरा

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

राज्य सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ : मथुरा 

टुंडी के बेगनरीया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के बेगनरिया पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लोगों से अधिक से अधिक राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने दुहराया कि जो आज यहां आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह अगल बगल के पंचायतो में भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होने सांकेतिक तौर पर पेंशन का ऑन स्पॉट स्वीकृत्रि पत्र, स्कूली बच्चों के बीच निशुल्क अंचल से बनाए गए जाति प्रमाण पत्र एवं धोती साडी का भी वितरण किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरी पूरी प्रखंड व अंचल की टीम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की गठरी लेकर आपके दरवाजे तक आया हूं। आपलोग निर्भीक होकर आवेदन करें। योग्य लाभुकों को हर हाल में उसका लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। आपकर सहयोग मिला तो क्षेत्र को योजानाओं से अच्छादित कर देंगे। मौके पर मुखिया रिना देवी, पंचायत सेवक सैफुल्ला अंसारी , बीपीआरओ बबलेश शाह, बीईओ मूरत महतो, शहजाद अंसारी, राजस्व उप निरिक्षक भुनेश्वर प्रसाद,जीतलाल मूर्मु, ओमप्रकाश गुप्ता,इजहार खान, छुटु अंसारी, नीतू कुमारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *