मथुरा ने विधानसभा में उठाया पूर्वी टुंडी में डिग्री कॉलेज खोलने का मुद्दा
मथुरा ने विधानसभा में उठाया पूर्वी टुंडी में डिग्री कॉलेज खोलने का मुद्दा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शून्यकाल में पूर्वी टुंडी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने का मुद्दा उठाया है। विधायक ने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा है कि धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी प्रखंड आदिवासी बहुल के साथ-साथ अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को 20 से 30 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण गरीब विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का असामना करना पड़ता है। साथ ही लंबी दूरी के कारण भी शिक्षा से यहां के युवक अौर युवतियां वंचित रह जाते हैं। विधायक ने छात्र हित में पूर्वी टुंडी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की मांग सरकार से की है।