मथुरा ने टुंडी में दस करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

0
IMG-20241002-WA0042

सड़क और पंचायत भवन का होगा जीर्णोद्धार

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को दस करोड़ से अधिक की लागत की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें चार प्रमुख सड़कें और जीतपुर पंचायत भवन का जीर्णोधार शामिल है।

विधायक महतो ने इस अवसर पर कहा कि सपारो से बेगनरिया पथ और जीतपुर पंचायत भवन की स्थिति अत्यधिक जर्जर हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि परसा से बस्तीकुलही, मनियादीह से बांध डीह, और आर ई ओ रोड से जीतपुर पथ भी काफी खराब स्थिति में थे। इन मार्गों का निर्माण अति आवश्यक था, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।

शिलान्यास समारोह में जिप सदस्य मीना हेंब्रम, प्रमुख मालती मरांडी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया जीतपुर इंदरलाल बासकी, पूर्व मुखिया रामेश्वर बस्की, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, रामचंद्र राणा, फूलचंद किस्कू, मुर्तेज अंसारी, गुड्डू अंसारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *