मथुरा ने पूर्वी टुंडी के दो गांवों में किया सड़कों का शिलान्यास
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़कर किया। उकमा पंचायत के हाथसारा से पालोबेडा़ मुख्य सड़क तक लगभग डेढ़ किमी पीसीसी एवं पंडरा-बेजडा़ पंचायत अन्तर्गत नुतनडीह से नाव घाट तक लगभग एक किमी सड़क का निर्माण किया जाना है। विधायक ने कहा कि उक्त दोनों ही गांवों के लोग काफी समय से इन सडक निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से गांव के लोगों में हर्ष थी। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, बसंत महतो, गिरीलाल किस्कू, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, बशीर अंसारी, राजू मुर्मू, बासुदेव कुमार, रफीक अंसारी उर्फ बडो़ नुनु, सुबोधन मुर्मू, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।