आचार संहिता लागू होने से पहले मथुरा ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का उदघाटन
आचार संहिता लागू होने से पहले मथुरा ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का उदघाटन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले लटानी में नवनिर्मित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी का शनिवार को विधिवत उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विदित हो कि करीब दो महीने पूर्व से ही झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी के नवनिर्मित भवन पर कक्षाएं संचालित हो रही हैं। चूंकि शनिवार शाम से ही आचार संहिता लागू होने की सूचना हो गई थी, इसलिए विद्यालय का विधिवत उद्घाटन उसके पहले दोपहर को ही कर दिया गया। विद्यालय की वार्डन लुइस हेम्ब्रम ने विधायक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष विद्यालय की सबसे मूलभूत समस्या शिक्षिकाओं की कमी का मामला रखा। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विद्यालय तक पहुंचने के लिए स्थाई मार्ग की व्यवस्था के लिए पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी को पहल करने को कहा। विधायक ने कहा कि विद्यालयों को सौ-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर नहीं जाना चाहिए बल्कि विद्यार्थियों के रैंक और जिला स्तर व राज्य स्तर पर कितना प्रतिनिधित्व मिलता है इस पर जोर देना चाहिए। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी नीशू कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह, अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, बीइइओ राजीव रंजन, लटानी के मुखिया मो ऐनुल हक, विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी, रचना कुमारी, मुनमुन गोराई आदि उपस्थित रहीं। संचालन डा आर के शर्मा ने किया।