मातृत्व शिशु अस्पताल होगा सुविधाओं से लैस : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मातृत्व शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही एमसीएच चैताडीह अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके। ताकि जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ उचित चिकित्सीय उपचार मुहैया कराया जाय।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस अस्पताल को सुविधा युक्त अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार और सुविधा उपलब्ध हो सकें।
इसके पूर्व उपायुक्त ने
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत एमसीएच चैताडीह भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर पल्स पोलियों का विधिवत शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत गिरिडीह जिले के कुल 4,91,250 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जानी है। इसके लिए कुल 2,535 बूथ बनाया गया है। जिसमें कुल 5070 व्यक्तियों से कार्य लिया जाना है। जिसकी देख-रेख के लिए कुल 507 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही कुल 50 ट्रांजिट दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य हेतु सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा छूटे न। पोलियों की खुराक पिलाने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों रोधी खुराक पिलाएं। इस अभियान के प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। तथा दूसरे व तीसरे दिन यानी 16 और 17 सितंबर को घर-घर जाकर खुराक पिलाई जायेगी।
इस दौरान डा सिद्धार्थ सान्याल, आरडीडी, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी जिला आरसीएच पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, अर्बन प्लानिंग मैनेजर व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *