चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों को मिला विशेष प्रशिक्षण

0
IMG-20240412-WA0078

चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों को मिला विशेष प्रशिक्षण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण कोषांग ने शुक्रवार को डीपीआरसी भवन में मास्टर ट्रेनरों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता एलआरडीसी डुमरी सह-नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग ने किया। इसमें प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मो० वसीम अहमद, सहयोगी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज एवं अभिनव कुमार सिन्हा एपीओ, समग्र शिक्षा ने प्रशिक्षण दिया।

 

प्रशिक्षण इन तीन बिन्दुओं पर था केंद्रित था

 

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर अभ्यास बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट को सही तरीके से सावधानीपूर्वक जोड़ना, इसके बाद तकनीकी जानकारी के साथ बिना किसी अड़चन के मॉक पोल को संपादित करना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रॉपर सीलिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

 

डाक मतपत्र का विशेष प्रशिक्षण चुनाव कार्यक्रम सभी कर्मियों और पदाधिकारी को पॉस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मतदान को सुनिश्चित करना ताकि किसी भी कर्मचारी आपका अधिकारी का वोट बेकार न हो ताकि मतदान जैसे महत्वपूर्ण उत्सव में भी वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। एलआरडीसी खोरीमहुआ सह स्टेट मास्टर ट्रेनर ने इस पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि किस-किस तरह से डाक मतपत्र का प्रयोग किया जायेगा। संबंधित प्रपत्रों 12, प्रपत्र 13A,13B,13C एवं 13D का प्रयोग कर्मियों के द्वारा किया जायेगा। इन सभी चीजों का प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर को दिया गया। इससे 13 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कर्मियों का स्व आकलन प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी कर्मियों का स्वआकलन किया जायेगा। इसके लिए निर्धारित QR कोड को स्कैन करके प्राप्त ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया जायेगा।

 

प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर में हिस्सा लिया। इसमें नवीन कुमार, रामदेव प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र कुमार, सलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, आदित्य झा, विजयेंद्र सेठ, आनंद शंकर, भोला कुमार राय, बी०पी०ओ, अरविन्द कुमार राय, बी०पी०ओ०, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, सभी मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए ताकि दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरी सुगमता पूर्वक संपादित हो सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *