स्मार्ट मीटर को ले मासस ने सौंपा मांगपत्र 

0
IMG-20240805-WA0024

स्मार्ट मीटर को ले मासस ने सौंपा मांगपत्र 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद :: कतरास व आसपास इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में अनियमितता बरती जा रही है। इस समस्या के समाधान हेतु मासस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विद्युत विभाग के तिलाटांड स्थित कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय में एसडीओ के उपस्थित नहीं रहने के चलते समस्या से संबंधित मांगपत्र वरीय लिपिक को सौंपा। मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कार्यालय के समझ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सुनील कुमार महतो, राॅविन महतो, ठाकुर महतो, कार्तिक महतो, भीम महतो, चेतू साव, अजीत मोदक, सृष्टिधार महतो, वाहिद खान, लखीराम बेसरा, विनोद तुरी आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *