महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी मासस

0
IMG-20220407-WA0023

महंगाई के खिलाफ सडक पर उतरी मास्स
डीजे न्यूज, धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने महंगाई, बेरोजगारी,बिजली की लचर व्यवस्था एवं जिले में प्रशासन की शिथिलता को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक गुरुवार को धरना दिया। धरना की अध्यक्षता मासस के जिला अध्यक्ष विंदा पासवान एवं संचालन जिला सचिव दिलीप महतो ने किया। बढ़ती अपराधिक घटना पर अंकुश लगाने, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति एवं बालू माफिया पर नकेल कसने, सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं धनबाद में एम्स की शाखा खोलने, निगम में टैक्स कम करने आदि 9 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना दिया गया। धरना के माध्यम से उपायुक्त को एक स्मार पत्र सौंपा गया। उक्त मांगों को अविलंब समाधान की मांग के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई। धरना को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि बिना समाजवादी विचार के शोषण मुक्त झारखंड संभव नहीं है।आज झारखंड सरकार राज्य की संपदा को लूटने के लिए कॉर्पोरेट घरानों को आमंत्रित कर रही है। जो राज्य को नई गुलामी की ओर ले जा रही है। मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि आज धनबाद में फिर से कोयला एवं बालू माफिया कानून व्यवस्था को चुनौती देकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। दुसरी और जिले में अपराधी तत्व लगातार हत्या-बलात्कार की घटना को अंजाम देकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकार की गलत नीति के। कारण महंगाई एंव बेरोजगारी चरम सीमा पार कर गई है। अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करें, अन्यथा मासस आंदोलन को ओर तीखा करेगी। जिप सदस्य दिल मोहम्मद ने कहा कि झारखंड की ज्वलंत समस्या रोजगार, शिक्षा एवं औद्योगिक नीति का निर्धारण कर बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में कार्रवाई की जाए।
धरना में मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो , सुभाष चटर्जी, गणेश महतो, संतोष रवानी, संतु चटर्जी, अजय महतो, राणा चटराज, भूषण महतो, रामप्रवेश यादव, हरे मुरारी महतो, हीरालाल महतो, मोतीलाल हेंब्रम, दुलाल चंद्र बाउरी, विश्वजीत राय, वेद प्रकाश सिंह,बुटन सिंह, चौधरी भुईया,राजेश बिरूआ ,हरेंद्र निषाद ,संजीव नंदी ,विश्वनाथ रवानी, दिनेश वर्मा, प्रथम महतो, लाल मोहन महतो, शिवबालक पासवान, विजय पासवान, गोपाल रवानी, सीमा देवी, हरिलाल चौहान, केशव चौहान, मुन्नी देवी, सविता देवी ,के के गुप्ता, लाली देवी, सरस्वती देवी, राजू अंसारी, अमरेश चक्रवर्ती, कल्याण राय आदि उपस्थित थे

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *