बिरनी में नकाबपोश अपराधियों का कहर, व्यवसायी के घर और दुकान से लाखों का डाका

0
IMG-20250103-WA0149

बिरनी में नकाबपोश अपराधियों का कहर, व्यवसायी के घर और दुकान से लाखों का डाका

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बिराजपुर गांव में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह के बीच नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी सुरेश मोदी के घर और दुकान को निशाना बनाकर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और 2.10 लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

अपराधियों का डरावना तांडव:
राजेश कुमार बरनाला, जो पीड़ित व्यवसायी सुरेश मोदी के पुत्र हैं, ने बताया कि अपराधी बांस की सीढ़ी के सहारे बालकनी में चढ़े और ग्रिल गेट खोलकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने रिवाल्वर और चाकू की नोक पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया। अपराधियों ने महिलाओं के पहने हुए गहने उतारने के साथ ही अलमारी से नगदी और अन्य जेवरात लूट लिए।

परिवार पर आतंक का साया:
लूट के दौरान अपराधियों ने पूरे परिवार को धमकाया और गोली लोड करके डर का माहौल बनाया। परिवार के सदस्यों से करीब सवा घंटे तक लूटपाट की गई। जाते वक्त अपराधियों ने मोबाइल लौटाते हुए चेतावनी दी कि शोर मचाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस जांच में जुटी:
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन और थाना प्रभारी आकाश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अपराधियों के भागने के रास्तों की तलाश की जा रही है।

सामाजिक और राजनीतिक रोष:
घटना के बाद विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह और अन्य राजनीतिक नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस का दावा:
एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग:
मुखिया किसुन राम, गोपाल पंडित और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस ने पीड़ित से लूटे गए जेवरात और नगदी की पुष्टि के लिए कागजात मांगे हैं। प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *