मारवाड़ी युवा मंच डेढ़ सौ लोगों को कृत्रिम अंग देकर भरेगा उड़ान
डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा की ओर से 30 जून से तीन जुलाई तक निश्शुल्क उड़ान कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह श्री अग्रसेन (पंचायती धर्मशाला) पुराना बाजार में होगा। इस शिविर में 150 लोगों के अंग प्रत्यारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को पुराना बाजार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के अध्यक्ष सुभाष लिखमनिया ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हमें अवसर मिला है उन मुर्झाए हुए चेहरों को फिर से मुस्कुराते हुए देखने का, जो कल तक अपने आप को समाज से अलग महसूस कर रहे थे। ऐसे लोग इस शिविर के पश्चात उसी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उड़ान भरने के लिए तैयार रहेंगे। इस शिविर में जरूरतमंद लोगों को विभिन्न अंग जैसे कृत्रिम हाथ, पैर ओर कैलीपर्स लगाए जाएंगे। आयोजन स्थल पर ही उनका नाप 30 जून और एक जुलाई को लिया जाएगा। तीन जुलाई को उनके लिए कृत्रिम अंग बनवा कर प्रदान किया जाएगा। इसलिए सभी अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंद तक इस शिविर की जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इस शिविर का लाभ ले सकें। अध्यक्ष सुभाष लिखमनिया ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक साह, हिमांशु अग्रवाल, सचिव सुनील सोनी और कोषाध्यक्ष रोहित सरावगी पूरी कार्यकारिणी पूरे जोश के साथ विगत दो महीने से तैयारी में जुटी है। कृत्रिम अंग पंजीकरण लिए दो मंच सदस्यों एवं शहर की तीन दुकान, कंगन स्टोर, परीधान और एक्शन को मनोनीत किया गया है। यहां आवेदन दिया जा सकता है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए अमित अग्रवाल से 7779990999 पर और सुनिल अग्रवाल से 9431124245 पर सम्पर्क कर पंजीकरण किया जा सकता है।